यू.एस.ग्लोबल सीनियर सकैंडरी स्कूल के पांच बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है इस अवसर पर स्कूल  की प्रधानाचार्या  श्रीमती पूनम लता ने बताया कि समर पुत्र श्री संजीव कुमार, दिवेश पुत्र श्री संदीप कुमार, प्रत्यूष पुत्र श्री विपिन कुमार, रियांश पुत्र श्री पंकज कुमार  ,अरनव शर्मा पुत्र श्री अनिल कुमार नवोदय विद्यालय में चयनित हुए हैं । गत वर्षों में भी स्कूल के कई बच्चे नवोदय विद्यालय में प्रवेश पा चुके हैं। वर्तमान में विद्यालय में  नवोदय व सैनिक स्कूल के लिए मुफ्त कोचिंग दी जा रही है । बच्चों के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण पर बल दिया जा रहा है। प्रत्येक विद्यार्थी के मूल गुणों की पहचान कर उसी अनुसार पढ़ाई और सह शिक्षण गतिविधियां करवाई जाती हैं। यह ध्यान रखा जाता है कि प्रत्येक बच्चे को योग्यता अनुसार समान अवसर दिए जाएं ताकि वह अपनी मनचाही एक्टिविटी में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएं । खेलों के क्षेत्र में भी पाठशाला अपना अग्रणी स्थान रखती है।  यू.एस स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है विद्यार्थियों के टैलेंट को पहचानने और उसे बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि वे पढ़ाई के साथ साथ लाईफ स्किलस भी सीखें। उन्हें उच्च जीवन शैली का बोध हो ।